Thursday, 29 June 2017

Current Affairs 29 june


वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया – विश्व बैंक

•    केंद्र सरकार की वित्त वर्ष की नयी व्यवस्था की योजना के अनुसार वर्ष 2018 से इस महीने में बजट आ सकता है – नवम्बर

•    इन्होने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर

इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अतिरिक्त इतनी कम्पनियों ने सीईओ से मुलाकात की – 21

•    केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा जिस स्थान पर बनाया जाएगा- जेवर

अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया, उसका जो नाम है -  सैयद सलाउद्दीन

•    ल्यूपिन फार्मा कंपनी के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से उनका नाम है- देशबंधु दास गुप्ता

•    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप द्वारा लगाया गए अध्यादेश को आंशिक स्वीकृति प्रदान की, अध्यादेश का क्या नाम है- ट्रैवेल बैन

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया- चीन

•    अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर जितने साल कर दी है- 60 साल

•    अंकुश दहिया ने उलानबटोर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    वह खिलाड़ी जिसने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है- रोजर फेडरर

•    जिस देश ने पाकिस्तान के एमएनएनए दर्जे को रद्द करने के लिए द्विदलीय बिल को पेश किया- अमेरिका

•    भारत ने जर्मनी में पुरुषों की जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर टीम स्पर्धा में जिस पदक को जीत लिया- कांस्य पदक

No comments:

Post a Comment

वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसंबर, 1950)

वल्लभ भाई पटेल   भारत  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।# बारडोली सत्या...