Saturday, 10 June 2017

Current Affairs


एरा सेजियन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से सम्बन्धित थे- राजनीती

•    एफआईपीबी को खत्म किये जाने के बाद मंत्रालयों को एफडीआई प्रस्तावों पर आवेदन देने की तारीख से जितने दिन के भीतर निर्णय करने की बात कही गयी- 60

•    जिस देश के कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी का निधन हो गया है- सऊदी अरब

केंद्र सरकार ने जितने साल पुराने मुकदमों के निपटारे हेतु न्याय मित्र नियुक्त करने की बात कही है- दस वर्ष

•    भारत ने रेलवे क्षेत्र के विकास हेतु जिस देश को 318 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की- श्रीलंका

•    किस राज्य ने भारत की पहली सार्वजनिक साइकिल साझेदारी (पीबीएस) पहल ‘ट्रिन ट्रिन’ की शुरुआत की- कर्नाटक

विश्व महासागर दिवस विश्वभर में जिस दिन मनाया जाता है- 8 जून

•    फोर्ब्स की सूची में 'सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों' में एकमात्र भारतीय है- विराट कोहली

•    क्वाकारेली सायमंड (क्यूएस) द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के जितने इंस्टीट्यूट को स्थान दिया गया- 3

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस देश के साथ व्यापारिक नौवहन पर आधारित समझौते को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी प्रदान की- साइप्रस

•    नासा ने अपने अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. इन नए अंतरिक्षयात्रियों में शामिल भारतीय अमेरिकी का नाम- राजा गिरिंदरचारी

•    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सदस्यों हेतु आधार को जोड़ना अनिवार्य किया है, पूर्वोत्तर राज्यों के कर्मचारी जब तक आधार ईपीएफ से लिंक कर सकते है- 30 सितंबर 2017

8 जून 2017 को सेवानिवृत्त होने वाली नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश का नाम - सुशीला करकी

•    ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 4G स्पीड में 75 देशों की सूची में जिस नंबर पर है- 74वें

•    बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीमा पार कर चोरी रोकने हेतु भारत ने हाल ही में जिस बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओईसीडी

हामिद दलवाई की पत्नी तथा प्रसिद्ध समाजसेविका जिनका हाल ही में पुणे में निधन हो गया - मेहरुन्निसा दलवाई

•    वह खेल जिसे मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पशु क्रूरता रोकथाम (कर्नाटक संशोधन) विधेयक-2017 पारित किया – कंबाला

•    कनाडा के इस लेखक की पुस्तक “हू हैज़ सीन द विंड” हाल ही में 52 वर्ष बाद लाइब्रेरी में लौटाई गयी – डब्ल्यू ओ मिशेल

रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इस जोड़ीदार के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीता - गैब्रियला डाब्रोवस्की

•    बीजिंग में आयोजित द्वितीय मिशन इनोवेशन में जिस देश ने स्वच्छ कोयला उपयोग हेतु राष्ट्रीय उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की- भारत

•    ब्रिटेन में आयोजित आम चुनावों में 09 जून 2017 को की गई वोटों की गिनती के बाद जो पार्टी सबसे आगे है- कंजरवेटिव पार्टी

पद्म भूषण से सम्मानित जिस व्यक्ति ने ओडिशा सरकार के तकनीकी सलाहकार पद से त्यागपत्र दे दिया- सैम पित्रोदा

•    योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों का दूसरा सम्मेलन 9 जून 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. योग सम्मेलन का मुख्य विषय है- स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग

•    वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में योगदान हेतु डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने भारत के जिस केन्द्रीय मंत्री को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया-  जे.पी. नड्डा

•    वह भारतीय छात्रा जिसके नाम पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा एक छोटे ग्रह का नाम रखे जाने की घोषणा की गयी – सहिथी पिंगली

•    ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गयी है. इस ग्रह को जो नाम दिया गया है- केल्ट-9बी

•    जिस देश की संसद पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने 7 जून 2017 को हमला किया जिसके चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो गई- ईरान

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जिस क्रिकेटर को हाल ही में शामिल किया गया- मुथैया मुरलीधरन

•    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया. इस कोष को स्थापित करने में जिस देश का सहयोग शामिल है- नॉर्वे

•    वह देश जो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बना है- मोंटेनेग्रो

No comments:

Post a Comment

वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसंबर, 1950)

वल्लभ भाई पटेल   भारत  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।# बारडोली सत्या...