• इन्हें हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – तपन राय
• इन्हें हाल ही में फिलीपिंस में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – जयदीप मजुमदार
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की - पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता
• माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन की कंपनी एरोस्पेस द्वारा बनाये गये विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है – रॉक
• भारत और रूस के मध्य हुए पांच समझौतों के तहत भारत का वह स्थान जहां रूस द्वारा परमाणु उर्जा संयंत्र की ईकाई स्थापित करने में सहायता की जाएगी – कुडनकुलम
• हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में जिस मेट्रो लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की- दिल्ली से सोनीपत
• जिस देश ने अमेरिका संचालित जीपीएस का पूरक उपग्रह सटीक ‘स्थिति निर्धारण प्रणाली’ हेतु लांच किया- जापान
• हाल ही में आधार डेटा लीक होने के कई मामले सामने आने के बाद जिस ने आधार डेटा की सुरक्षा हेतु नई गाइडलाइन्स जारी की- इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय
• जिन दो कंपनियों के मर्जर को सेबी, बीएसई और एनएसई की तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई- भारती एयरटेल और टेलिनॉर
• कृषि वैज्ञानिक का क्या नाम है जिन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉ. बी.आर. छीपा
• जिस केंद्रीय मंत्री को डब्ल्यूएचओ द्वारा ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
• जिस देश के विदेश मंत्री को यूएन महासभा का अगला अध्यक्ष चुना गया है- स्लोवाकिया
• भारतीय व्यापार सेवा अधिकारियों के ऑनलाइन व्यापार के लिए जो सेवा शुरू की गयी है- स्पैरो-आईटीएस
• भारत की सबसे पुरानी रेलगाड़ियों में से एक पंजाब मेल ने 1 जून 2017 को अपने परिचालन के जितने वर्ष पूरे कर लिए- 105 वर्ष
• मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में जितना प्रतिशत से बढ़ने का अनुमान लगाया गया- 7.5 प्रतिशत
No comments:
Post a Comment