Wednesday 14 June 2017

Current Affairs


वह राज्य जहां मुख्यमंत्री छात्रवृती योजना आरंभ की गयी – पंजाब

•    आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में इस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली

•    वह देश जिसके साथ हो रहे युद्धाभ्यास ऑसीइंडेक्स-17 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के तीन जहाज रवाना हो चुके हैं – ऑस्ट्रेलिया

आयकर भरने के लिए आयकर विभाग द्वारा लॉन्च किए गये मोबाइल एप्प का नाम है – ई-फाइलिंग एप्प

•    वह सार्वजनिक स्थान जहां भारतीय रेलवे द्वारा जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी – रेलवे स्टेशन पर

•    चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी, आयोग ने जिस व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया- अनूप मिश्रा

जिस प्रदेश में राज्य सरकार ने राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया- उत्तर प्रदेश

•    अभी तक किसानों पर किसी भी प्रकार का टैक्स लागू नहीं होता था, केंद्र सरकार ने जिन किसानों को जीएसटी टैक्स के दायरे में रखा - अनुबंधित खेती करने वाले

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ की प्रमुख उपलब्धियों की पुस्तक का लोकार्पण किया- रक्षामंत्री अरूण जेटली

केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ते कर्ज के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी, इसके तहत सरकार किसानों को जिस ब्याज दर पर कर्ज देगी-  4%

•    सीएसआईआर और जिस देश के धातु उद्योग विकास संस्थान (मिडी) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इथियोपिया

•    भारत सरकार के जिस मंत्रालय के तहत कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य उत्पादों के निर्यात और विकास के लिए एपीडा सर्वोच्च संस्थान है- वाणिज्य मंत्रालय

भारतीय वायु सेना 12 जून से 17 जून 2017 तक निम्न में से जिस प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान शुरू कर रही है- हिमाचल प्रदेश

•    वह संस्था जिसने सहारा लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया- इरडा

•    जिस बैंक ने बाजार पूंजीकर के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया- एचडीएफसी बैंक

No comments:

Post a Comment

वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसंबर, 1950)

वल्लभ भाई पटेल   भारत  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।# बारडोली सत्या...