Saturday, 1 July 2017

Current Affairs 30 Jun


•इन्हें हाल ही में सऊदी अरब के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – मोहम्मद बिन सलमान

•    इन्हें हाल ही में भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – केनेथ आई जस्टर

•    इन्होने हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में किसे नियुक्त का पद संभाला – सुभाष सी गर्ग

जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा बनाई गयी वह मशीन जिसने 27 जून को 50 वर्ष पूरे किये – एटीएम मशीन

•    वह भारतीय महिला जिसने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का ख़िताब जीता – भूमिका शर्मा

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में गूगल पर 2.42 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया – यूरोपियन यूनियन

इन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (आईईए) का अध्यक्ष पद संभाला – कौशिक बासु

•    भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आईआईसी) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- एनएन वोहरा

•    भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अवसरों की पहचान करने हेतु जिस बिजनेस काउंसिल ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है- यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल

वह देश जिसने जूनियर विश्व कप में 25 मीटर फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है- भारत

•    अमरनाथ तीर्थयात्रियों का समूह बीमा कवर बढ़ाकर जितने लाख किया गया है- 3 लाख

•    वित्त वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा बढ़कर जितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 1991-92 में 18,790 करोड़ रुपये था- 4.9 लाख करोड़

•    जर्मनी में चल रही जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के यशस्विनी देसवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक

•    विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों को आकर्षित करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस योजना की शुरुआत की है- वज्र

•    वह देश जिसने एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को अपना पहला थर्ड-जेंडर पासपोर्ट जारी किया है- पाकिस्तान

विश्वभर में सर्वर पर हुए साइबर हमले में इस वायरस का नाम सामने आया - पेटया रैनसमवेयर

•    सातवें वेतन आयोग में पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर इतना किया गया – 1000 रुपये

•    वह एयरलाइन्स जिसमें सरकार ने विनिवेश की घोषणा की है – एयर इंडिया

भारत ने हाल ही में फ्रेंच गुयाना से यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया - जीसैट-17

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा पेरू में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया - कृष्णा आर उर्स

•    राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने जिसको राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया- राजेश वी. शाह

डॉ. बाबा साहेब अम्बेंडकर ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज सोनी ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, उन्हें जिसने शपथ दिलाई- प्रोफेसर डेविड आर सिम्लिह

•    लोकसभा के महासचिव को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनका नाम है- टीके विश्वनाथन

•    राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन भारत में नवाचार (आई-3) नाम से शुरू हो रहे कार्यक्रम में जितने करोड़ अमेरीकी डॉलर का निवेश किया जाएगा- 25 करोड़

5 अगस्त 2017 को उपराष्ट्रपति पद हेतु मतदान किया जाएगा. संख्या के अनुसार यह जिस उपराष्ट्रपति पद हेतु चुनाव है- 15वें

•    जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- दूसरा

•    जिस राज्य सरकार ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं- राजस्थान

जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया गया है- लसित मलिंगा

•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने एमएसएमई निगम को 100 करोड़ रुपये के साथ स्थापित करने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश

•    जिस राज्य की सरकार ने पद्म पुरस्कारों हेतु एक समिति बनाई है- महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसंबर, 1950)

वल्लभ भाई पटेल   भारत  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।# बारडोली सत्या...